मुजफ्फरपुर। थाने के भेलाईपुर गांव के महादलित बस्ती में पुलिस ने छा’पेमारी कर 10 लीटर देसी शराब ब’रामद की। मौके से धं’धेबाज पिता व पुत्र को गि’रफ्तार कर लिया।
दोनों को पू’छताछ के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
थानेदार राजेन्द्र साह ने बताया कि गांव के मनक मांझी और उसके पुत्र मोहन मांझी देसी श’राब बेचता था।
इसकी सूचना पर मनक मांझी के घर छा’पेमारी की गई। मौके से शराब के साथ दोनों को द’बोचा गया।




