अगर मोबाइल खो जाए तो ऐसे करें डाटा डिलीट, कोई नहीं जान पायेगा आपके सीक्रेट डिटेल

स्मार्टफोन आज हम सबकी जिंदगी का जरूरी अंग बन गया है। स्मार्टफोन चोरी होने या खो जाने पर काफी लोगों को फोन खोने से दुःख से ज्यादा अपने जरूरी डेटा के खोने का दुःख होता है। आजकल स्मार्टफोन में हमारी हर एक डिटेल होती है फिर चाहे वो बैंक अकाउंट से जुड़ी डिटेल हो या कोई और जरूरी फाइनेंशीयल डॉक्यूमेंट ऐसे में आपको डेटा पर भी खतरा बना रहता है।

आपका फोन अलर गलत हाथों में चला जाए तो डेटा का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए गूगल अपने एंड्रॉयड यूजर्स को फोन ढूंढने और डेटा को डिलीट करने की सुविधा देता है। ऐसे जानते हैं कि कैसे आप गूगल की मदद से फोन को ढूंढ सकते हैं और डेटा को डिलीट कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको फोन ढूंढने की कोशिश करनी है। फोन की लोकेशन जानने के लिए जरूरी है कि स्मार्टफोन में Location और Data सर्विस ऑन हो। जबकि डेटा को डिलीट करने के लिए बस एक्टिव इंटरनेट होने से ही काम चल जाएगा।

स्टेप 1: इसके लिए आपको Find My Device वेबसाइट पर जाना होगा, जो गूगल सर्च करने से मिल जाएगी।
स्टेप 2: यहां उसी गूगल अकाउंट से लॉगिन करें जो स्मार्टफोन में चालू हो।

स्टेप 3: लॉगिन होने के साथ ही वेबसाइट आपके फोन को ढूंढना शुरू कर देगी।
स्टेप 4: वेबसाइट गूगल मैप पर फोन की आखिरी लोकेशन बताएगी।
स्टेप 5: आप चाहें तो मैप पर लोकेशन की डायरेक्शन भी देख सकते हैं और फोन तक पहुंच सकते हैं।

अगर Find My Device फीचर के जरिए फोन को नहीं ढूंढ पाए तो बेहतर होगा कि फोन का पूरा डेटा डिलीट कर दिया जाए।

स्टेप 1: इसके लिए भी आपको Find My Device वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2: यहां आपको Erase Device का ऑप्शन दिखाई देगा।
स्टेप 3: इस ऑप्शन पर क्लिक करके Confirm कर दें।

स्टेप 4: अपने गूगल अकाउंट को वेरिफाई करें।
स्टेप 5: थोड़ी ही देर में फोन रिसेट होने लग जाएगा और फोन का डेटा भी डिलीट हो जाएगा।
स्टेप 6: ध्यान रहे कि यह तरीका तभी अपनाएं जब आपको पता हो कि फोन अब वापस नहीं मिलने वाला।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading