रजौली : बिजली विभाग के एक इंजीनियर पर यौन शो’षण का आ’रोप लगाते हुए मां ने कहा कि बेटी की शादी की सारी तैयारी हमने कर ली थी, लेकिन मुझे क्या पता था कि जेई साहब इतने गं’दे व्यक्ति हैं। बेटी की ब’दकिस्मती पर रो’ते हुए मां ने बताया कि जेई 16 फरवरी 2022 को शादी करने के लिए तैयार हुए।

लेकिन, उस दिन शादी नहीं की। उसके बाद शिवरात्रि के दिन शादी करने की बात कही। लेकिन उस दिन भी शादी नहीं की। जब शादी की बात की तो बेटी के साथ मारपीट करने लगे। उसने कह दिया कि मैं शादी नहीं करूंगा, जहां शि.कायत करनी है करो। मुझे कोई परवाह नहीं है। मां ने बताया कि जेई साल भर से उसकी बेटी के संपर्क में था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला बिहार के अकबरपुर प्रखंड का है। इस मामले में पीड़ित युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर उसके साथ एक साल तक जेई ने शारीरिक संबंध बनाया और अब शादी से इनकार कर दिया। दीपक कुमार नाम का यह जेई अकबरपुर प्रखंड में बिजली विभाग में कार्यरत है।

आ’रोप के मुताबिक, उसने प्रेम जाल में फांसकर सालभर युवती का यौन शो’षण किया और अब शादी से इनकार कर रहा है। इसके बाद पीड़िता और उसके परिजन इनसाफ के लिए थाने का चक्कर लगा रहे हैं। बता दें कि पीड़िता रजौली थाना क्षेत्र के एक गांव की है। मां-बेटी ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से भी गु’हार लगाई गई है।

पी’ड़ित यु’वती ने थाने में और बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को लिखित आवेदन देकर कहा है कि जेई दीपक कुमार बक्सर जिले के विश्व बलिया के रहने वाले हैं। पी’ड़िता ने बताया कि वह अपने गांव से अकबरपुर प्रखंड के फतेहपुर में कोचिंग करने जाती थी।

इसी बीच उसकी मुलाकात जेई दीपक कुमार से हुई। उसने शादी का भरोसा देकर सालभर में कई बार फि’जिकल रिलेशन बनाए। इस बीच युवती का अ’बॉर्शन भी कराया गया और अब जेई शादी से इनकार कर रहा है।

इस बारे में रजौली के कार्यपालक अभियंता यासिर हयात ने कहा कि लड़की और उसके परिजनों ने मेरे सामने अपनी बातें रखी हैं। इस मसले पर रजौली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार किया। जेई दीपक कुमार ने भी ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं होने की बात कही। उन्होंने कहा कि मेरे साथ ऐसा कोई मामला नहीं है।
