बिहार : तीन बहनों का का’रनामा जान चौंक जाएंगे आप, जानें पूरी खबर

बिहार की तीन सगी बहनों के कारनामे की खू’ब चर्चा हो रही है। ये तीनों बहने शादी के बाद भी बड़े शातिराना अंदाज में गलत धं’धा कर रही थी। लेकिन क’स्टमर के घर पर आ’वाजाही ने इनकी पो’ल खो’लकर रख दी। पूरा मा’मला नावादा के रजौली थाना क्षेत्र से जुड़ा है। यहां सूचना पर पुलिस ने छा’पेमारी कर तीन बहनों को गि’रफ्तार किया है। रेड के दौरान 15 लीटर देसी महुआ श’राब के साथ तीन सगी बहनों को गि’रफ्तार किया गया।

Smuggling of Mahua Daru increased during lockdown in chhattisgarh | लॉक  डाउन में बढ़ी महुआ दारू की स्मगलिंग, पुलिस लगातार आरोपियों को पकड़कर भेज  रही जेल | Patrika News

थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना पर का’र्रवाई की गई। टुनटुन चौधरी की पत्नी साबो देवी, मोती चौधरी की पत्नी मंती देवी, नंदकिशोर चौधरी की पत्नी मीना देवी के घर से 5-5 लीटर देसी महुआ श’राब ब’रामद किया गया है।

इन तीनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्रा’थमिकी दर्ज की गई है। तीनों को जेल भेज दिया गया है। तीनों महिला आपस में सगी बहनें हैं। गांव में ही रह कर श’राब का धं’धा करती थी।

वहीं नारदीगंज थाना क्षेत्र के भलुआ गांव में थानाध्यक्ष मोहन कुमार के नेतृत्व में गुरुवार की सुबह की गई छा’पेमारी में दो शराब धंधेबाजों को गि’रफ्तार किया गया। दोनों के श’राब भ’ट्ठी को ध्व’स्त कर दिया गया।

20 लीटर महुआ श’राब ब’रामद हुआ। करीब 200 लीटर अद्र्धनिर्मित महुआ शराब को विनष्ट किया गया। इसके अलावा श’राब बनाने में प्रयुक्त उपकरणों गैस सिलेंडर, चूल्हा,तसला बर्तन आदि को पुलिस ने जब्त किया है।

थानाध्यक्ष ने बताया भलुआ निवासी श’राब धं’धेबाज बांधो चौहान व श्रवण चौहान की पत्नी मंजू देवी को गि’रफ्तार किया गया गया। उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 46/22 दर्ज किया गया है।

इसके अलावा भागलपुर मुसहरी व जफरा मुसहरी में भी छा’पेमारी किया गया,लेकिन कुछ नहीं मिला। का’र्रवाई में एसआइ श्याम कुमार पांडेय, एएसआइ बिनोद कुमार यादव के साथ पुलिस जवान मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading