मुजफ्फरपुर। अब एईएस के लिए प्रखंडों में एएनएम को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। केयर इंडिया के सौरभ तिवारी ने कहा कि पहले दिन सदर अस्पताल की तीन एएनएम, मुशहरी, मीनापुर और सकरा की एक एक एएनएम को प्रशिक्षण देकर ट्रेंड किया गया हैं।
यह ट्रेंड एएनएम नई प्रतिनियुक्त हुई जिले की एएनएम को ट्रेनिंग देगी। एईएस को लेकर जिले के 16 पीएचसी व 385 एपीएचसी में 33 प्रकार की दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सिविल सर्जन डा. बिरेंद्र कुमार ने दवा स्टोर इंचार्ज से एईएस की दवाएं कितनी है और कितनी की जरुरत है, इसकी सूची मांगी हैं।
चार प्रखंड मीनापुर, कांटी, मुशहरी और बोचहां जहां सबसे अधिक बच्चे एईएस से पीड़ित होते हैं, उन पीएचसी में दवाओं की उपलब्धता और कितनी जरूरत है उसकी विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा हैं।
पीएचसी में जो 10 बेड के पीकू बनाए गए हैं, उनमें कौन-कौन से उपकरण हैं इसकी भी जानकारी मांगी है। सीएस ने कहा कि अप्रैल में सभी जगहों पर दवा के साथ साथ बेड और चिकित्सकों की ट्रेनिंग शुरू कर दी जाएगी।



