पटना : पुनपुन की लखना पंचायत में कब्रिस्तान और स्कूल परिसर में मिट्टी भरने के लिए आवंटित 44 लाख रुपये की बं’दरबांट कर ली गई है। अब यह राशि जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों से व’ली जाएगी। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों को जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा। इस मा’मले की जांच कर तीन सदस्यीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी थी। रिपोर्ट में राशि के ग’बन का मामला बताया गया था।

डीआरडीए के निदेशक, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी और कार्यपालक अभियंता ने मामले की जां’च की। कमेटी ने पुनपुन प्रखंड प्रमुख द्वारा इस संबंध में पत्र लिखकर शि’कायत की गई थी।

डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मामले की जांच रिपोर्ट आ गई है। वहां ग’ड़बड़ी की गई है। इसीलिए राशि की वसूली होगी। तत्कालीन मुखिया से भी स्पष्टीकरण मांगा जाएगा, जबकि दो’षी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

पुनपुन उतरी पश्चिमी के लखना हाईस्कूल के पास तीन लाख 54 हजार 521 रुपये की, लखना टयूबेल के पास नौ लाख 34 हजार 151 रुपए की तथा ग्राम लखना के पासवान टोले के पास नौ लाख 59 हजार 365 रुपये की लागत से कब्रिस्तान में मिट्टी भराई की जानी थी। इसके अलावा आठ लाख 43 हजार 630 रुपये की लागत से लखना स्कूल के मैदान में चार लाख आठ हजार 860 लाख रुपये की लागत से बिरजू बिगहा मध्यम विद्यालय में मिट्टी भराई करनी थी।

आठ लाख 51 हजार 350 रुपए की लागत से बिरजू विगहा उप स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में मिट्टी की भराई करने के लिए 44 लाख 19 हजार 243 रुपये आवंटित की गई थी। शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कराई गई तो पता चला कि कई जगहों पर बगैर कार्य कराए राशि की निकासी कर ली गई है। खासकर कब्रिस्तान की जमीन पर मिट्टी की भराई में अधिक गड़बड़ी की गई है।
