बिहार पुलिस की म’द्य नि’षेध इकाई ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में छापेमारी कर बिहार में अवैध श’राब की आ’पूर्ति करने वाले तस्कर सचिन कुमार पांडेय को गि’रफ्तार कर लिया है। सचिन गोरखपुर में बासगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदोई गांव का मूल निवासी है।

वह हरियाणा के बहादुरगढ़ में रहकर शराब का का’रोबार कर रहा था। मद्य निषेध इकाई के अनुसार, श’राबबंदी लागू होने के बाद से ही सचिन उत्तर प्रदेश और हरियाणा के अ’वैध श’राब कारोबारियों के साथ मिलकर ट्रकों से बड़े पैमाने पर अ’वैध श’राब की खेप बिहार भेज रहा था।

अधिकारी के अनुसार सचिन पांडेय द्वारा पिछले साल जून में भेजा गया ट्रक जब्त हुआ। उस पर दो हजार लीटर विदेशी श’राब लदी थी। ट्रक ड्राइवर दीपक सिंह को गि’रफ्तार किया गया था, तो उसने सचिन का नाम श’राब आ’पूर्तिकर्ता के रूप में बताया था।

उसके बाद सचिन की त’लाश शुरू हुई। गुरुवार को गोरखपुर में छा’पेमारी कर उसे गि’रफ्तार कर लिया गया और बिहार लाया गया है। पुलिस और म’द्य नि’षेध की टीम उससे पू’छताछ कर रही है। इस साल बिहार के बाहर से शराब तस्करों की यह 15वीं गि’रफ्तारी है।

बता दें कि तीन दिन पहले बिहार पुलिस ने झारखंड के बोकारो में विदेशी शराब की फैक्ट्री चलाने वाले माफिया अनिल सिंह को गि’रफ्तार किया था। उसे बुधवार की देर शाम वि’मान से पटना लाया गया। पुलिस के अनुसार, अनिल सिंह बोकारो के को-आपरेटिव कालोनी का रहने वाला है। बोकारा के बालीडीह थाना अंतर्गत बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में उसकी श्रीओम बाटल्र्स एंड ब्लेंडर्स नाम से वि’देशी श’राब की फैक्ट्री है।

बिहार में श’राबबंदी लागू होने के बाद से ही अनिल सिंह झारखंड के अ’वैध श’राब का’रोबारियों का सिंडिकेट बनाकर बिहार के कई जिलों में अ’वैध श’राब की आ’पूर्ति कर रहा था। उस पर नवगछिया के खरीक, पटना के अगमकुआं, जमुई के मलयपुर, बांका के बौंसी और मुजफ्फरपुर सदर थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज है। इसके अलावा झारखंड के बोकारा के बालीडीह और गिरीडीह के बगोदर थाने में उस पर प्रा’थमिकी है। इन सभी मामलों में वह फ’रार था।