बिहार : सिवान के सिसवन थाने में मंगलामुखियों (Transgenders) के हंगामे का एक अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे सिसवन थाने में हंगामा करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन सबने सड़क से लेकर थाना परिसर तक में नं’ग-ध’ड़ंग होकर वि’रोध जताया।

वे श’राब की खोज में पुलिस की छा’पेमारी से ना’राज थे। उनके प्र’दर्शन के दौरान पुलिसवाले मूकदर्शक बने रहे। घ’टना कब की है यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामला दूसरे थाना क्षेत्र का है। मंगलामुखी (किन्नर) गलतफहमी में यहां आ गए थे। पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें भेज दिया।

बताया जाता है कि सिसवन-सीवान मुख्य मार्ग प्रखंड मुख्यालय के समीप एक निजी मकान में दर्जनों मंगलामुखी रहते हैं। पुलिस को सूचना मिली कि वहां से शराब का धंधा किया जा रहा है। इसके बाद स्थानीय पुलिस व मद्य निषेध विभाग की टीम शराब की तलाश में उनके मकान में जा घुसी। हालांकि, वहां से शराब बरामद नहीं हुई।

इसपर किन्नरों का आक्रोश भड़क गया। वे हुजूम बनाकर सिसवन थाने पहुंच गए। इस दौरान नि’र्वस्त्र होकर थाना परिसर में प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि पुलिस ने झूठा आ’रोप लगाकर उनके यहां छा’पेमारी की। हमलोग का काम श’राब बेचना या बेचवाना नहीं है।

बेवजह छापेमारी करने से हमारी बदनामी हुई है। कई मंगलामुखी अ’र्धनग्न तो कई ने पूरे क’पड़े उ’तार रखे थे। उनको देखने के लिए मजमा लग गया। पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही। वायरल वीडियो में सिसवन थाना का बोर्ड सामने आ रहा है।
