सावधान : होली और शब-ए-बारात में अपराधी नहीं डाल पाएंगे खलल, इन चीजों पर लगाए गए प्रतिबंध

बिहार : होली व शब-ए-बारात को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया जाये। जिस थाने में जितने बल की आवश्यकता है, उपलब्ध करायी गयी है। अपने क्षेत्र में लगातार गश्ती कराते रहें। उपद्रवियों पर नजर रखें। ये बातें रविवार को वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने जिला परिषद सभागार में क्राइम मीटिंग के दौरान कहीं।

holi and shab e barat strict action on criminals police will be deployed  everywhere ban on playing dj - होली और शब-ए-बारात में अपराधी नहीं डाल  पाएंगे खलल, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी

उन्होंने कहा कि गंभीर अपराध जैसे ड’कैती, ह’त्या, लू’ट, दु’ष्कर्म जैसे मा’मले में जो आ’रोपी अभी तक पकड़े नहीं गये हैं, उनकी गि’रफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। अगर फरार हैं तो कु’र्की ज’ब्ती करें। खास कर महिला उ’त्पीड़न व एससी/एसटी मामले में त्वरित का’र्रवाई करने का निर्देश दिया।

एसएसपी ने बैठक के दौरान होली को लेकर बॉर्डर एरिया पर श’राब मा’फियाओं पर वि’शेष नजर रखने का निर्देश दिया और कहा कि सघन जांच कराएं। वहीं ग्रामीण इलाके या अन्य कहीं महुआ श’राब चुलाई जाने की सूचना मिलती है तो ड्रोन की सहायता से का’र्रवाई करें।
होली के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पहले से ही अपने क्षेत्र में जो भी डीजे हैं उसके संचालक को सख्त निर्देश दें। बावजूद इसके बजाते कोई पकड़े जाते हैं तो का’र्रवाई करें। शब-ए-बारात को लेकर अ’वैध रूप से प’टाखे का कहीं भंडारण नहीं, हो इसके लिए भी छापेमारी करें। एसएसपी ने कहा कि बिना लाइसेंस के कोई भी प’टाखा नही बेचेंगे।
एसएसपी ने मीटिंग के दौ’रान स्पष्ट रूप से कहा कि अगर किसी भी पुलिस पदाधिकारी का दो से तीन महीने तक परफॉरर्मेंस में सु’धार नहीं दिखता है तो का’र्रवाई के लिए तैयार रहें। सभी थानाध्यक्ष का परफॉर्मेंस देखा जा रहा है।
अतिरिक्त बल के अलावे अगर किसी क्षेत्र में अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो इसके लिए क्यूआरटी तैनात रहेगी। उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि लोग शांति से होली व शब-ए-बारात मनाएं। किसी अजनबी पर कीचड़ या रंग ना फेंकें, जिससे कि तनाव हो।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading