भागलपुर ब’म ब्ला’स्ट अपडेट : ध’माके से जुड़े और राज खोलेगा आजाद ?….जानें

बिहार : भागलपुर के काजवलीचक ध’माके के आ’रोपी मो आजाद को तीन दिन की रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर चुकी है। शुरुआत में कुछ भी बताने से इनकार करने वाले आजाद ने बाद में बताया था कि लीलावती के पटाखा के अ’वैध कारोबार में उसने पैसे लगाये थे। पुलिस उससे और कुछ उगलवाने की कोशिश करेगी। उसे फिर से रि’मांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर सकती है।

bhagalpur bomb blast latest news update of death in tatarpur blast case bhagalpur news today skt | Bhagalpur Blast: भागलपुर बम धमाके में अब तक 14 की मौत, जमींदोज मकान के मलवे

तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक में तीन मार्च की रात धमाका क्यों हुआ था? यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब 11 दिन बाद भी पुलिस नहीं खोज सकी है। उस रात हुए दो धमाके में 15 लोगों की जान गई थी जिनमें बच्चे भी शामिल थे। अभी तक पुलिस और एफएसएल के एक्सपर्ट यह पता नहीं कर पाये हैं कि वास्तव में उस रात क्या हुआ था और उस वि’स्फोट के पीछे क्या कारण था।

अभी तक की जांच में यह पता चला है कि तीन मार्च की रात काजवलीचक में लीलावती के कमरे में विस्फोट हुआ था और उसी वजह से आधे सेकेंड के अंतर पर महेंद्र मंडल के घर में भी वि’स्फोट हुआ।

पुलिस और एफएसएल के एक्सपर्ट यह पता लगाने में लगे हैं कि विस्फोट बारूद या प’टाखे में आग लगने की वजह से हुई थी या बा’रूद का मिश्रण तैयार करने के दौरान धमाका हुआ। पुलिस उन लोगों की सूची तैयार कर उसे खंगाल रही है जो बारूद की खरीदारी दूसरे राज्यों से करते रहे हैं। काजवलीचक ध’माके के बाद जिले भर में अ’वैध प’टाखा को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस ने हिरासत में लिये गये संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर उन लोगों की सूची तैयार की है जो बा’रूद खरीदकर लाते थे। उन लोगों से पुलिस पूछताछ करेगी और यह पता लगायेगी कि वे बारूद कहां सप्लाई कर रहे थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading