बिहार : होली तो यूं रंगों का पर्व होता है लेकिन इस दिन शराब की मांग काफी रहती है। लोग रंगों के साथ ही शराब के नशे में भी सराबोर रहते हैं। ऐसे में श’राबबंदी राज्य बिहार में भी श’राब मा’फिया सक्रिय हो गए हैं। प्रशासन की आंखों में धूल झोंकते हुए वे नकली शराब बनाने में जुटे हुए हैं।

उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में नकली विदेशी श’राब फैक्ट्री का भं’डाफोड़ किया गया है, जहां से भारी मात्रा में हरियाण निर्मित श’राब के रैपर,बोतल और क्यूआर ब’रामद किया गया है। साथ ही स्प्रीट और पैक नकली विदेशी श’राब सहित उपकरण भी मिले हैं।

श’राब मा’फियाओं ने होली पर बंपर कमाई करने की योजना बना रखी थी लेकिन उनकी इस चाहत पर पानी फिर गया। अनुमंडल पदाधिकारी सदर सह प्रभारी उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में पीपराकोठी के हथियाही गांव में छापामारी कर नकली विदेशी शराब बनाने की फैक्ट्री का भं’डाफोड़ किया गया है। यहां होली में नकली श’राब की खपत करने के लिए अ’वैध निर्माण किया जा रहा था।

खेत में चल रही थी नकली श’राब बनाने की फैक्ट्री। छा’पामारी में बड़ी संख्या में हरियाणा में निर्मित होने वाली श’राब के रैपर, शीशी, क्यूआर कोड, उपकरण और स्प्रीट को ब’रामद किया गया है। साथ ही उत्पाद विभाग की टीम ने श’राब बनाने के उपकरण और नकल विदेशी श’राब को ब’रामद किया है।

वहीं छा’पेमारी की भनक लगते ही श’राब का’रोबारी फरार हो गए। न’कली श’राब बनाने की फैक्ट्री का संचालन हथियाही गांव के एक मक्के के खेत में किया जा रहा था। सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह प्रभारी उत्पाद अधीक्षक सौरभ सुमन यादव ने बताया कि हेलीकॉप्टर और ड्रोन से हो रही जांच में श’राब के का’रोबार की जानकारी मिली और धरातली जांच और छा’पामारी में नकली वि’देशी श’राब बनाने वाली फैक्ट्री का खु’लासा हुआ
