दिग्घी गांव में दो लोगों की मौ’त व मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के एक व्यक्ति की मौ’त के बाद जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने जमकर सरकार पर निशाना साधा है। वे सोमवार की देर संध्या दिग्घी व मुरलीगंज पहुंचकर पी’ड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। मौके पर उन्होंने कहा कि यह घ’टना अत्यंत दुःखद है। मामले की पूरी जांच सरकार वर्तमान न्यायाधीश के समक्ष कराए, जो भी दोषी है उसपर 302 का मुकदमा द’र्ज हो।

उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार जहरीली श’राब से मौ’त का तांडव जारी है। डबल इंजन की सरकार उत्सव कर रही है। जबकि श’राबबंदी की विफलता आए दिन चीख चीख कर कहती है। श’राबबंदी माफिया राज के हित में हैं। इसका फायदा सत्ता और विपक्ष को मिलता है।

उन्होंने मृ’त यु’वक नीरज निशांत उर्फ बौआ सिंह के बारे में कहा कि यह राजनीति में सक्रिय रूप से अपना योगदान दे रहे थे। ऐसे होनहार नौजवान की मौ’त दुखद है। ऐसे लोगों के परिवार को सरकार 10 से 20 लाख रुपये की मदद करे। उनके बच्चे के भविष्य के बारे में सरकार सोचे।

राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा मृतक नीरज निशांत के पुत्र की पढ़ाई में जो खर्च होगा उसका वहन पार्टी के द्वारा किया जाएगा। साथ हरसंभव मदद करने की बात कही। वहीं उन्होंने मुरलीगंज निवासी संजीव रमानी के शोकाकुल परिवार से मिलकर भी सांत्वना दिया। इस दौरान उन्होंने पार्टी के तरफ से उनके स्वजनों को 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद करने की भी बात कही।

इस दौरान पूर्व सांसद पप्पू यादव रामपुर गांव भी पहुंचे थे। जहां बीते दिन व्यवसायी रमेश चौधरी की मौत हुई थी। उनके स्वजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त किया। साथ ही हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत यादव, पंकज गोप, अनिल अनल, ओमप्रकाश अप्पू, उमेश निराला, टुनटुन यादव, अमित यादव, देवाशीष पासवान, जीवन यादव, राजेश यादव, श्याम आनंद, संजय सुमन सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
