रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। आगे भी इस जंग के थमने के आसार धूमिल पड़ते नजर आ रहे हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि यूक्रेन में सीजफायर करने का यह उचित समय नहीं है।
वहीं नाटो ने कहा है कि यूक्रेन से रूसी सेनाएं पीछे हटने के बजाए फिर से संगठित हो रही हैं। दूसरी ओर ब्रिटेन ने यूक्रेन में जारी जंग के बारे में दुष्प्रचार फैलाने के आरोप में एक दर्जन से ज्यादा रूसी मीडिया हस्तियों और संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं।
समाचार एजेंसी रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इतालवी प्रधानमंत्री मारियो द्रागी से कहा है कि यह यूक्रेन में युद्ध विराम का उचित समय नहीं है।
पिछले दिन रूसी राष्ट्रपति के साथ एक टेलीफोन पर क्या बातें हुईं इस बारे में पूछे जाने पर द्रागी ने कहा कि पुतिन ने उन्हें बताया कि गैस निर्यात को लेकर पड़ोसी देशों के साथ कान्ट्रैक्ट जारी रहेगा।
पुतिन का कहना है कि यूरोपीय कंपनियां रूस को यूरो और डालर में भुगतान जारी रख सकती हैं ना की रूबल में… वहीं नाटो महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने गुरुवार को कहा कि रूसी सेनाएं यूक्रेन से वापस नहीं लौट रही हैं वरन फिर से संगठित हो रही हैं। स्टोलटेनबर्ग ने ब्रसेल्स में संवाददाताओं से कहा कि खुफिया जानकारी के अनुसार रूसी सेनाएं पीछे नहीं हट रही हैं वरन अपनी स्थिति को बदल रही हैं।
वहीं समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन ने रूस पर प्रतिबंधों की एक और किस्त के तहत दर्जनों रूसी मीडिया हस्तियों और संगठनों के खिलाफ प्रतिबंध लगाए हैं।
ये प्रतिबंध प्रोपेगेंडा और गलत सूचनाएं फैलाने के आरोपों के तहत लगाए गए हैं। दूसरी ओर अमेरिका का कहना है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का यूक्रेन पर हमला करना एक रणनीतिक भूल थी। इस कदम ने रूस को वैश्विक मंच पर अलग थलग कर दिया है।