मुजफ्फरपुर। गर्मी की धमक के साथ ही एईएस के मरीज अस्पताल में पहुंचने लगे हैं। एसकेएमसीएच स्थित पीकू वार्ड में भर्ती एक और बच्चे में एईएस की पुष्टि हुई। पीड़ित बच्चा मोतीपुर बर्जी के बबलू कुमार का पुत्र बताया गया हैं। उसकी उम्र डेढ़ साल है।
एसकेएमसीएच के शिशु रोग विशेषज्ञ डा. गोपाल शंकर सहनी ने बताया कि रविवार को मोतीपुर का बच्चा इलाज के पीकू वार्ड में भर्ती किया गया था। इसकी जांच में एईएस की पुष्टि हुई है। अभी बच्चे की स्थिति सामान्य हैं। जानकारी के अनुसार, जनवरी से अबतक एसकेएमसीएच में एईएस के सात मरीज आए कें। इनमें मुजफ्फरपुर के चार सीतामढ़ी का एक, अररिया का एक, मोतिहारी का एक मरीज है।

पांच बच्चे स्वस्थ होकर लौट चुके हैं, जबकि एक की मौत हो गई। तेज बुखार के साथ चमकी व मुंह से झाग आना इसके मुख्य लक्षण हैं। इस जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए बच्चे को धूप में जाने से बचाएं।
बच्चों को रात में खाली पेट न सोने दें। रात में कुछ मीठा भोजन अवश्य कराया जाए। अगर बच्चे को बीमारी हो तो उसको सरकारी अस्पताल में लेकर जाएं।
