कश्मीर में हुए आ’तंकियों के हमले में बिहार का एक जवान शहीद हो गया है। शहीद की पहचान मुंगेर निवासी सीआरपीएफ के कांस्टेबल विशाल के तौर पर हुई है। शहीद जवान का पार्थिव शरीर आज यानी मंगलवार को मुंगेर आने की संभावना है। मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर के मेसूमा इलाके में विशाल अपनी ड्यूटी पे तैनात थे इसी दौरान सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाते हुए आ’तंकियों ने अचानक फा’यरिंग शुरू कर दी।
इस फायरिंग की घ’टना में एक जवान शहीद हो गया तो एक अन्य जवान घा’यल भी हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद आतंकवादी वहां से भागने में कामयाब रहे। सुरक्षाबलों और पुलिस ने तुरंत घा’यलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया जिसके बाद एक सीआरपीएफ कर्मी विशाल को अस्पताल में डाक्टरों ने मृ’त घो’षित कर दिया। शहीद जवान विशाल बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत शामपुर थाना क्षेत्र के लोहची का रहने वाले हैं।

घटना की सूचना जैसे ही विशाल के घरवालों को मिली पैतृक आवास में मातमी सन्नाटा पसर गया। शहीद जवान के परिजन द’हाड़ मा’रकर रोने लगे। मुंगेर एसपी जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने इस घ’टना की पु’ष्टि करते हुए बताया कि शहीद जवान का पार्थिव शरीर 05 अप्रैल की देर शाम पै’तृक आवास लोहची आने की संभावना है। पिछले 24 घंटों के दौरान कश्मीर में आ’तंकियों का यह चौथा ह’मला है।
आ’तंकियों ने कश्मीर के पुलवामा जिले में दो, शोपियां जिले में एक और श्रीनगर में एक ह’मला किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलों के बाद पुलिस और सेना ने इलाकों को घेर लिया है और सघन चेकिंग की जा रही है।
आ’तंकियों की पहचान और धरपकड़ के लिए ऑपरेशन जारी है। इस घटना से पहले सोमवार को कश्मीर में ही दूसरी जगह हुए आ’तंकी ह’मले में बिहार निवासी पिता-पुत्र को गो’ली मा’र दी गई। आ’तंकियों की गो’ली का निशाना बने पिता-पुत्र पश्चिम चंपारण जिले के बगहा से कश्मीर में नौकरी करने गए थे।

घायलों की पहचान चौतरवा थाना क्षेत्र के कोलूहा चौतरवा के सिकटौर गांव निवासी 46 वर्षीय जोखू चौधरी और उनका 23 वर्षीय पुत्र पतिलेश्वर चौधरी के रूप में हुई है। जोखू चौधरी के दाहिने हाथ और पैर में जबकि पतिलेश्वर के दाहिने हाथ में गो’ली लगी है।

