पटना। राज्य की जेलों में हुई छा’पेमारी के दौरान मिली प्रतिबंधित सामग्री के बाद कारा प्रशासन ने का’र्रवाई शुरू कर दी है। राज्य के 10 जे’लों के 125 कैदियों को दूसरी जे’लों में ट्रांसफर करने का आदेश जारी कर दिया गया है। विभिन्न जिलों की डीएम-एसपी की अनुशंसा पर यह सूची बनाई गई है। इसमें कई वीआइपी व दबंग कैदियों के भी नाम होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
हालांकि विस्तृत सूची अभी उपलब्ध नहीं हो पाई है। इसके अलावा जेल में प्रतिबंधित सामग्री मिलने पर 14 कारा कर्मियों को चिह्नित कर उनके वि’रुद्ध भी स’ख्त आनुशासनिक का’र्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार, गया केंद्रीय कारा के 32, बक्सर केंद्रीय कारा के 25, सीतामढ़ी मंडल कारा के 20, आरा मंडल कारा के 15, पटना के बेउर आदर्श केंद्रीय कारा के 12, छपरा मंडल कारा के छह, भागलपुर के शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा के छह, हाजीपुर मंडल कारा के पांच, सासाराम मंडल कारा के तीन और भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा के एक समेत कुल 125 बंदियों के प्रशासनिक आधार पर अन्यत्र कारा में स्थानांतरण की कार्रवाई की जा रही है।

गृह विभाग (कारा) के द्वारा सभी जिलों के डीएम और एसपी को अपने-अपने क्षेत्राधीन जेलों में साप्ताहिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा जेलों की स्थिति की साप्ताहिक समीक्षा भी करने का निर्देश दिया गया है। समीक्षा के दौरान बंदियों के द्वारा अवैध गतिविधियों में संचालित कैदियों को चिह्नित करने तथा उनके स्थानांतरण का प्रस्ताव मुख्यालय को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी गई है।
बता दें कि पिछले दिनों जेलों में की गई छा’पेमारी में कई आ’पत्तिजनक सामान मिले थे। जेल की नियमावली के उल्लंघन की बात भी सामने आई थी।

