बिहार के नालंदा जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभी के पास मंगलवार को एक पटाखा ब’म फो’ड़ा गया। ध’माके के बाद अ’फरातरफरी म’च गई। पुलिस ने इस मा’मले में एक युवक को हि’रासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
बता दें कि 27 मार्च 2022 को जनसंवाद यात्रा के तहत बख्तियारपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में भारी चूक हुई थी।
स्वतंत्रता सेनानी पं. शीलभद्र याजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के दौरान सुरक्षा घेरे के बावजूद एक युवक उनके करीब पहुंच गया और पीछे से उन पर हमले की कोशिश की। इसके बाद सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया।
सीएम नीतीश पर हुए इस तरह के हमले का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी नीतीश कुमार की सुरक्षा में सेंध लग चुकी है। अक्टूबर 2018 में पटना में एक सभा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक युवक ने चप्पल फेंका था।
इसके बाद यु’वक ने आरक्षण का वि’रोध करते हुए नारेबाजी भी की थी। घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने मुख्यमंत्री को सुरक्षा घेरे में ले लिया और आरोपी यु’वक को पुलिस को सौं’प दिया गया।
12 जनवरी 2018 को नीतीश कुमार के काफिले पर बक्सर में ह’मला किया गया था। तब नीतीश कुमार अपनी विकास समीक्षा यात्रा के क्रम में बक्सर जिले के डुमरांव प्रखंड के नंदन गांव गए थे, जहां ग्रामीणों ने प’त्थरबाजी की थी। घ’टना में नीतीश कुमार को चो’ट नहीं लगी थी, लेकिन एक दर्जन से ज्यादा सुरक्षाकर्मी घा’यल हो गए थे।