मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे तक हीट कर्फ्यू का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान राज्य का अधिकतम तापमान 41 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। बीमार, बुजुर्ग और बच्चों को लेकर विशेष अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि सूर्य की सीधी विकरण से बचने के लिए सावधानी बरतें और दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच घर से बाहर नहीं निकलें। अलर्ट यह भी किया गया है कि ऐसे मौसम में जोखिम को कम करने के लिए खुद को हाइड्रेटेड रखते हुए पर्याप्त मात्रा में पानी और तरल पदार्थों का सेवन करें।

पश्चिमी हवाओं ने बढ़ाई मुश्किल
मौसम विभाग के मुताबिक शुष्क पश्चिमी हवाओं का प्रवाह राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले 72 घंटे तक जारी रहेगा। इस कारण से गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाने वाली है। शुष्क पश्चिमी हवा के प्रभाव से राज्य के पश्चिमी तथा दक्षिणी क्षेत्र, विशेष रूप से दक्षिण मध्य तथा दक्षिणी पश्चिमी भाग में लू की प्रचंड स्थिति बनने वाली है। ऐसे हालात की संभावना को लेकर राज्य को पूरी तरह से अलर्ट किया गया है।

जानिए, 72 घंटे तक कैसे होंगे हालात
राज्य में 72 घंटे तक हीट वेव यानी हीट कर्फ्यू के दौरान दोपहर के समय अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि कहीं-कहीं दिन का तापमान 44 डिग्री सेंटीग्रेड भी पहुंच सकता है। ऐसी संभावना बन रही है जिससे गर्मी पिछले कई साल का रिकॉर्ड तोड़ने वाली होगी। मौसम विभाग का कहना है कि सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है।

बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोगों को खतरा
72 घंटे में मौसम के प्रचंड हीट को देखते हुए मौसम विभाग ने नागरिकों, विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्ग और बीमार लोगों से अपील की है कि वे सीधे सूर्य की विकरण से बचें, सावधानी बरतें तथा दोपहर 12 बजे से 3 बजे की बीच बाहर निकालने से बचें। मौसम विभाग का कहना है कि जोखिम को कम करने के लिए खुद को हाइड्रेटेड रखकर पर्याप्त मात्रा में पानी और तरल पदार्थों का सेवन करने काे कहा गया है। मौसम विभाग का कहना है कि विभिन्न सरकारी एजेंसियों द्वारा समय – समय पर दी जा रही चेतावनी का पूरी तरह से पालन किया जाए। गर्मी में क्या करना है और क्या खाना पीना है, इसे लेकर पूरी तरह से अलर्ट रहें।

जानिए कहां है विशेष अलर्ट
मौसम विभाग ने पश्चिमी बिहार के पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और दक्षिणी क्षेत्र दक्षिण मध्य भाग के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद और दक्षिणी पश्चिमी क्षेत्र के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद अरैर अरवल में लू को लेकर विशेष अलर्ट है। हालांकि मौसम विभाग ने पूरे बिहार में अलर्ट किया है। पूरे राज्य में लोगों से अगले 72 घंटे में पूरी तरह से अलर्ट रहने को कहा है।