मुजफ्फरपुर। कोरोना की जांच में अभी तक एक भी संक्रमित नहीं मिला है। इसके साथ ही अब तक जिला कोरोना के सक्रिय केस से मुक्त है। प्रभारी सीएस डा.एसपी सिंह ने कहा कि हर दिन तीन हजार से अधिक संदिग्धों के नमूनों की जांच की जा रही है। चौथी लहर की आशंका को लेकर जिले में तैयारी की जा रही है। दूसरे राज्यों से प्रवासियों का आना शुरू हो गया है।
रेलवे स्टेशन पर हर दिन 16 से 18 हजार से अधिक यात्री उतर रहे हैं। केस बढ़े नहीं, इसके लिए रेलवे स्टेशन से लेकर बस पड़ाव व अन्य जगहों पर जांच केंद्र बढ़ाए जाएंगे। इसके लिए लैब टेक्नीशियन की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है। जिले के 16 पीएचसी प्रभारियों से वहां मौजूद लैब टेक्नीशियन की जानकारी मांगी गई है।
सदर अस्पताल में अभी एक केंद्र चल रहा है, इसे बढ़ाकर दो किया जाएगा। वहीं सरकारी व निजी बस पड़ाव में एक-एक केंद्र बनाया जाएगा। ट्रेनों से उतरने वाले प्रत्येक प्रवासियों की कोविड जांच होगी। इसके लिए जंक्शन पर कुल छह काउंटर लगाया जाएगा।
रेलवे स्टेशन पर यूटीएस काउंटर पर दो केंद्र, पूछताछ काउंटर पर दो केंद्र, बाहरी गेट और बाहर निकलने वाली सीढ़ी के पास एक-एक जांच केंद्र की व्यवस्था रहेगी। ऐसे में जिले में कोरोना केस बढ़ने की आशंका कम हो जाएगी।
प्रभारी सीएस ने कहा कि रेलवे पुलिस से भी सहयोग करने को कहा जाएगा। जिससे लाइन लगा जांच हो। अगर आने वाले यात्रियों की जांच नहीं की गई तो एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ सकते हैं। सीएस ने कहा कि अभी जिले में एक भी केस नहीं है, लेकिन हर स्तर पर सजगता बरती जा रही है।
