यूपी पुलिस द्वारा मढ़ौरा के अगाहरा गांव के इंटर के 19 वर्षीय छात्र व यूपी आगरा की एक 18 वर्षीय युवती की गिरफ्तारी की खबर सामने आई है। इसमें दोनों की मोबाइल पर गेम खेलने के दौरान नजदीकियां इतनी बढ़ी की युवती आगरा से अपने घरवालों को बिना बताएं युवक से मिलने के लिए मढ़ौरा पहुंच गई।


आगरा के हरिपर्वत थाना अंतर्गत गांधीनगर निवासी युवती के घरवालो ने मामले को लेकर स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत की। इसके बाद यूपी पुलिस ने दोनों को मढ़ौरा के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर अपने साथ यूपी लेकर चली गई।

युवक के गिरफ्तारी से लोग अचंभित
मढ़ौरा थाना क्षेत्र के अगाहरा गांव निवासी राहुल की गिरफ्तारी पर घरवाले अचंभा में है कि इंटर में पढ़ने वाले राहुल की गतिविधियां बिल्कुल सामान्य थी, तो पुलिस राहुल को किस मामलें में गिरफ्तार कर के ले गई। गिरफ्तारी के वक्त पुलिस टीम ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।गिरफ्तार युवक गौरा ओपी क्षेत्र के अगाहरा गांव के हरेराम राय का 19 वर्षीय इंटर का छात्र राहुल कुमार बताया गया।

युवक को मोबाइल पर गेम खेलने के दौरान युवती से हो गया था गहरा दोस्ती
घटना के संबंध में बताया जा रहा है ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान युवक युवती का परिचय हुआ। बैटल गेम खेलने के दौरान युवक युवती नजदीक होते गए। नंबर अदन प्रदान के बाद घंटो बात होने लगी। अंत में लड़की अपने परिवार वालों को छोड़ युवक के साथ रहने के लिए मढ़ौरा के अगहरा पहुच गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार यूपी की युवती तीन दिन पहले मढ़ौरा के अगाहरा गांव के एक युवक दोस्त को लेकर मढ़ौरा नगर आई थी और मढ़ौरा नगर के ही एक मकान मालिक से फोन पर बात करके अपनी आधार कॉपी भेजा और स्थानीय पॉलिटेक्निक में पढ़ाई का हवाला देकर किराया का फ्लैट लेकर रह गई।
