मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में चल रहे स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट के तहत नाला-सड़क निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार से कोहराम मचा हुआ है। स्थिति यह है कि नाला के लिए खोदे गए गड्ढ़े में जलजमाव के कारण राहगीर गली-कुचों से निकलने को मजबूर हैं। जगह-जगह जाम लगने के कारण लोगों को भारी असुविधा हो रही है। खासकर शहर के व्यवसायिक इलाके व व्यस्त रोड में जहां-तहां गड्ढ़ा खोदकर छोड़ने व नाला निर्माण की धीमी गति के कारण लोगों की मुसीबत बढ़ गई है।

कलमबाग स्थित व्यापारी उमेश ठाकुर से हुई बातचीत में उन्होंने बतया की दो साल से कोरोना चल रहा था। जिससे मेरी सारी पूंजी डूब गई, अब ये साल भी ऐसे ही चला जाएगा जिस कारण हम व्यापारी बहुत परेशान है। आगे उन्होंने कहा की प्रशासन तबतक ध्यान नहीं देगी जबतक हम सारे व्यापारी आत्महत्या न कर लें। हमारे मृत्यु को भी कोरोना में हुए मौत करार कर दिया जायेगा।

कलामभाग चौक में पिछले पांच दिनों से सड़कों पर गड्ढे खोद कर छोड़ दिया गया है। रोजमर्रा की ज़िंदगी से हर रोज कमाने वाले लोग जैसे रिक्शा चालाक, चाय वाले , पानीपुडी के ठेले वाले तथा ऐसे कई छोटे -बड़े व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

शहरवाशियों से पूछे जाने पर उनका कहना है की शनिवार के दिन से ही ऐसी स्थिति बनी हुई है। जगह – जगह गड्ढ़ा खोद दिए गए है, पर अभी तक खोदे हुए गड्ढों पर कोई निर्माण कार्य की शुरुआत तक देखने को नहीं मिल रहा। टावर स्थित यु.वी टावर के नजदीकी हालत ऐसी है की कई दूकानदारों को दूकान तक बंद करना पड़ रहा।

कोरोना की स्थिति पिछले दो सालों से बनी हुई है जिसमे दुकानदारों के दूकान लगभग कई महीनों तक बंद थे। इस बिच सड़क चौड़ीकरण को लेकर एक बार फिर से दूकान बंद किये जाने के कारण दुकानदार परेशान है। दुकानदारों का कहना है की लग्न का समय है इसमें दूर- दूर से लोग खरीदारी करने शहर आते है इस बिच दूकान बंद होने से व्यापार ठप पड़ गया है।

हालात यह है गड्ढे खोदे जाने के कारण सड़क पर भारी जाम के साथ ही गड्ढ़े में गिरने का खतरा बना हुआ है। सरैयागंज टावर रोड के दुकानदारों ने बताया कि वे अपने खर्च पर बांस की चचरी का निर्माण कराकर दुकान के आगे लगाए है। ताकि ग्राहक को आने-जाने में असुविधा न हो। फिर भी गड्ढे में हर समय गिरने का डर बना रहता है। शहर की स्थिति पूछे जाने पर शहरवाशियों ने मुजफ्फरपुर स्मार्टसिटी को नरकीय सिटी बताया।
शहर के मुख्य मार्केट मोतीझील, अमर सिनेमा रोड, कंपनीबाग रोड, सरैयागंज टावर रोड, कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार, स्टेशन रोड, चंद्रलोक चौक, इमलीचट्टी बस स्टैंड समेत कई स्थानों पर नाला निर्माण के लिए बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर रामभरोसे छोड़ दिया गया है। इसके कारण राहगीरों को हर समय गड्ढे में गिरकर घायल होने का डर सता रहा है। यहां तक कई राहगीर गड्ढ़े में गिरकर चोटिल हो चुके है। वहीं निगम प्रशासन की ओर ठोस पहल नहीं की जा रही है।