मुजफ्फरपुर। बिजली की लापरवाही के कारण बिजली मिस्त्री जा’न जोखिम में डालकर काम करने को मजबूर है। एक बार फिर बिजली मिस्त्री को करंट से मौ’त का मामला प्रकाश में आया है।
कुढ़नी प्रखंड में जगदीश कमतौल गांव में बिजली मिस्त्री अमरजीत पासवान बिना सेफ्टी किट के पोल पर लाइन ठीक करने के लिए चढ़े थे। इस बीच आपूर्ति शुरू कर दिए जाने से पोल पर ही उनकी मौ’त हो गई। बाद में लाइन कटवाकर श’व को उतारा गया।
इससे बिजली कर्मियों में ना’राजगी है। मौ’त की सूचना मिलने पर स्वजन कुढ़नी पावर सब स्टेशन पहुंच गए और हं’गामा किया। लोग सेफ्टी को लेकर सवाल उठा रहे हैं। साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों पर गैर इरादतन ह’त्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।
बताया जा रहा है कि बिना सेफ्टी किट के मिस्त्री को पोल पर चढ़ा दिया गया। पावर सब स्टेशन से शट-डाउन लेते समय भी इसकी जानकारी नहीं ली गई।
इधर विभाग के पश्चिमी एसडीओ सुजीत कुमार का कहना है कि बिजली मिस्त्री की मौ’त को लेकर जांच की जा रही है। प्रथमदृष्टया पीएसएस कर्मी की लापरवाही सामने आई है। मृ’तक के स्वजनों को विभाग से मिलने वाली सहयोग राशि दी जाएगी।
