बिहार की मुंगेर पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक एके-47 और चार मैगजीन बरामद की। इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है। इससे पहले मुंगेर में लगभग 2 दर्जन एके-47 रायफल बरामद हो चुकी है।
मुंगेर से एके-47 बरामदगी को लेकर छह मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें से एक की जांच एनआईए कर रही है। इससे पहले 5 दिसंबर को एनआईए ने मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह इलाके में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार हथियार तस्करों के कई ठिकानों पर भी छापेमारी की।

गौरतलब है कि इस पूरे गिरोह का खुलासा तब हुआ जब इस बात की जानकारी मिली कि मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित आर्मी ऑर्डनेंस डिपो से 60-70 एके-47 गायब हो गए हैं। इसके बाद गिरफ्तार किए गए लोगों द्वारा जानकारी मिलने पर पुलिस ने मुंगेर में छापेमारी शुरू की।