बिहार थाना क्षेत्र के चौधरी कॉलोनी में बीती रात पति के द्वारा पत्नी की गला दबाकर हत्या कर शव को फंदे से लटका देने का मामला सामने आया है। मृतका दीपनगर थाना क्षेत्र के मेघी नगमा गांव निवासी नीतीश कुमार की (27) पत्नी संध्या रानी है। फिलहाल पति पत्नी बिहार थाना क्षेत्र के चौधरी कॉलोनी में राकेश कुमार के घर किराए पर रह रहे थे।

घटना के संबंध में मृतका के भाई ने बताया कि 2016 में उसकी बहन ने नीतीश कुमार से लव मैरिज की थी। शादी के बाद से ही नीतीश दहेज की मांग करने लगा और अक्सर उसके बहन के साथ मारपीट किया करता था।

10 लाख और बाइक की मांग पूरा नहीं होने पर बीती रात उसके बहन के साथ मारपीट किया गया उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई। मामले को आत्महत्या में तब्दील करने को लेकर उसके बहन को फंदे से लटका दिया गया।

पड़ोसी के द्वारा फोन पर उसे सूचना मिली। इसके बाद वह अपने बहन के किराए वाले घर गया। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ। घटना के बाद राकेश कुमार घर से फरार हो गया। मौत की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बिहार थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मौत कैसे हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। परिजनों द्वारा जो भी आवेदन दिया जाएगा और उस पर जांच उपरांत कार्यवाई की जाएगी।

