सीवान। मैरवा थाना क्षेत्र के बरासों गांव के वृंदावन में शुक्रवार को एक युवक की पी’ट-पी’टकर ह’त्या कर दी गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति है। इसके बाद मैरवा थाने की पुलिस ने मृ’तक के श’व को अपने कब्जे में लेकर पो’स्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है। मृ’तक की पहचान मैरवा थाने के श्रीनगर मुहल्ला गांव निवासी रामाशंकर पासवान के 25 वर्षीय पुत्र नीरज पासवान के रूप में हुई है।

युवक की ह’त्या के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। लोग युवक की मौ’त प्रेम-प्रसंग प्रसंग बता रहे है। घ’टना के संबंध में मृ’तक की माँ शारदा देवी ने बताया कि गुरुवार की रात 10 बजे नीरज कुमार एक शादी समारोह से होकर घर लौ’टा था। उसके थोड़ी देर बाद किसी के फोन आने पर जल्दी-जल्दी कही जाने लगा।

जब उससे इस समय बाहर जाने का कारण पूछा गया तो वह जल्द ही लौट के आने की बात कहते हुए चला गया। परिजनों का कहना है कि वह पूरी रात घर नहीं लौटा इसके बाद सुबह जानकारी हुई कि नीरज का श’व बरामद हुआ है।

तीन साल पहले हुई थी नीरज की शादी
मैरवा थाने के श्रीनगर मुहल्ला गांव निवासी रामाशंकर पासवान के 25 वर्षीय पुत्र नीरज पासवान की शादी लगभग तीन साल पहले दरौली थाना क्षेत्र के बेलाव गांव निवासी उदन मांझी की पुत्री गुड़िया कुमारी से हुआ था।

युवक की मौत के बाद गांव में चर्चा है कि उसकी पीट पीटकर ह’त्या प्रेम प्रसंग मामले में की गई है। हालांकि इस संबंध में थाने की पुलिस कुछ भी कहने से इंकार कर रही है। पुलिस ने तीन लड़कियों के अलावे एक महिला समेत चार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
