मुजफ्फरपुर। जिले भर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत 29 लाख बच्चों को अल्बेंडाजोल दी जाएगी। प्रभात तारा स्कूल में अभियान की शुरुआत करते हुए प्रभारी सिविल सर्जन डॉ.एसपी सिंह ने कहा कि छोटे बच्चों से 19 वर्ष तक के किशोरों को आंगनबाड़ी केंद्रों और विद्यालयों मे अल्बेंडाजोल खिलाया जाएगा।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.एसके पांडेय ने कहा कि सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यक्रम चलाया जाएगा। डा.सिंह ने बताया कि कृमि से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास प्रभावित होता है।
बच्चों को दवा खिलाते समय कुछ सावधानी भी बरतनी होती है। अगर किसी बच्चे को कोई गंभीर बीमारी है और वह नियमित दवा खा रहा है, सर्दी ,खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ है तो उस बच्चे को दवा नहीं दी जाएगी।

एक से दो वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली पाउडर बनाकर, दो से तीन वर्ष तक पूरी गोली पाउडर बनाकर तथा तीन से 19 वर्ष तक के बच्चों को एक गोली चबाकर खिलाई जानी है।
मौके पर डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चांदनी सिंह, प्रभात रंजन, प्रभात तारा स्कूल की प्राचार्य अनीता, राजकिरण आदि शामिल रहे।
