मुजफ्फरपुर : छात्रा-छात्राओं को स्कूल जाने के लिए राज्य सरकार की ओर से साइकिल योजना चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत सरकार की ओर से सूबे के सभी जिलों में साइकिल राशि वितरित की जाती है।
पहले इस योजना का लाभ सिर्फ छात्राओं को ही मिलता था, लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। इस योजना का उद्देश्य यह है छात्र-छात्राएं समय पर स्कूल जा सकें और स्कूल जाने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो।

बिहार के ग्रामीण इलाकों में महिला शिक्षा की दर अब भी संतोषजनक नहीं है। इस योजना से बदलाव की उम्मीद की जा रही है। इस योजना का लाभ सिर्फ बिहार के स्थायी निवासियों को ही मिलेगा। सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने के साथ ही कम से कम आठवीं क्लास पास होना चाहिए।
मुख्यमंत्री बालक-बालिका साइकिल योजना की राशि में भी बदलाव किया गया है। पहले दो हजार रुपये मिलता था। अब इसे बढ़ाकर तीन हजार रुपये कर दिया गया है। बताते चलें कि बिहार में बहुत सी ऐसी जगह है जहां पर शिक्षा के प्रति लोग जागरूक नहीं है।
खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की शिक्षा दर अभी कम है। लोगों में लड़कियों की सुरक्षा के प्रति नकारात्मक सोच है। इस योजना से लोगों में जागरूकता और बढ़ेगी।
