मुजफ्फरपुर। बिहार की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। इसके दो रूप देखने को मिल रहे है। बेरोजगार युवाओं का एक ऐसा समूह है जिनके पास काम करने के अवसर नहीं है।
वहीं दूसरी ओर ऐसे युवा भी हैं जो सिर्फ इस वजह से बेरोजगार हैं क्योंकि उनके पास डिग्री होते हुए भी दक्षता नहीं है। कंप्यूटर की जानकारी नहीं है। संवाद कौशल का अभाव है।
इन सब चीजों को देखते हुए राज्य सरकार ने युवाओं को दक्ष बनाने का फैसला किया। बिहार कुशल युवा प्रोग्राम की शुरूआत इसी उद्देश्य से किया गया था। सोलह दिसंबर 2016 को इसकी शुरुआत हुई।
बाद में इसे पूरे राज्य में शुरु किया गया। इसका बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत संचालन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम मूल रूप से युवाओं को नौकरी के लायक बनाने के लिए ही शुरू किया गया है।

