मुजफ्फरपुर : गरीबनाथ मंदिर परिसर के सत्संग सभागार में प्रमंडलीय आयुक्त सह अध्यक्ष श्री गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसमें श्री सत्यनाराण पूजा में गरीब भक्तों से मंदिर मात्र एक रूपए लेने पर जोर दिया गया है वहीं अधिकतम राशि 101 निर्धारित की गई है।
जो भी भक्त उक्त सुविधा का लाभ लेना चाहेंगें वे इस आशय का शपथ लेंगे कि उनके पास श्रीसत्यनारायण पूजा के निर्धारित सामान्य राशि देने में सक्षम नहीं है। इसके अलावा सत्यनारायण पूजन के अवसर पर प्रत्येक भक्त को मंदिर के द्वारा श्री सत्यनारायण पूजन तथा शिव भक्ति की एक-एक पुस्तिका देने पर भी निर्णय लिया गया ताकि उन्हें पूजन विधि की जानकारी हो सके।

बैठक में लिए निर्णय के आलोक में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के मद्देनजर आवश्यकतानुसार भूतपूर्व सैनिकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। मंदिर में निर्धारित पूजन राशि के रसीद के अतिरिक्त कोई भी राशि दक्षिणा के रूप में किसी को न दी जाए। इस आशय की सूचना महत्वपूर्ण स्थलों पर बोर्ड/ साईनेज के द्वारा प्रदर्शित किया गया है।
सीसीटीवी सेवा को और विस्तार करने का निर्णय भी लिया गया। मंदिर में कार्यरत सभी पुजारी, नाई आदि से चर्चा की गई साथ ही बैठक में लिए जा रहे निर्णय से उन्हें अवगत कराया गया जिसका उन्होंने समर्थन किया।
मंदिर में कार्यरत पुजारियों के मानदेय में उल्लेखनीय वृद्धि के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया। बड़े मंदिरों यथा काशी विश्वनाथ मंदिर, हनुमान मंदिर पटना की तरह मंदिर परिसर में चढ़ावे के रूप में जो राशि प्राप्त होती है वो सीधे मंदिर कोष में जमा होगी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी ज्ञानप्रकाश, उपाध्यक्ष इन्दु सिन्हा, सचिव एनके सिन्हा, कोषाध्यक्ष पुरेन्द्र प्रसाद एवं न्यास समिति सदस्य सुरेश चचान, डॉ. सुरेन्द्र कुमार, गोपाल फलक, अनिल कुमार धवन और डॉ. संजय पंकज उपस्थित थे।
