मुजफ्फरपुर : आरएसएस कॉलेज चोचहां के परीक्षा नियंत्रक मनोज कुमार पर कॉलेज की छात्राओं ने पैसे लेकर एडमिट कार्ड देने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत छत्राओं ने रजिस्ट्रार प्रो. एके ठाकुर से की है। मामले पर रजिस्ट्रार का कहना है कि वह जांच कर करवाई करेंगे।


