सदर थाना के पुलिसकर्मी से मंगलवार की देर रात एक निजी सिक्योरिटी गार्ड ने दुर्व्यवहार किया। थाना के सामने जमकर हंगामा भी किया।

इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार के बयान पर गिरफ्तार सरैया के बघनगरी निवासी अभिषेक ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। बुधवार को पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सुनवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

मंगलवार की रात आरोपित अभिषेक ठाकुर सदर थाना पहुंचा, जहां एक पुलिसकर्मी ने उससे थाना आने की वजह जानने की कोशिश की। इसपर वह भड़क गया। पुलिसकर्मी से बहस करने लगा और देख लेने की धमकी दी। पुलिसकर्मियों ने उसे समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह और आक्रोशित हो गया।

थाना के सामने एनएच पर पुलिसकर्मियों को अपशब्द कहने लगा। इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया। इसपर उसने हाथापाई भी की। आरोपित भगवानपुर के एक संस्थान में निजी नाइट गार्ड की नौकरी करता था। कार्रवाई की पुष्टि सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने की है।

