वैशाली जिले के महुआ थाना के सिंघाड़ा दक्षिणी पंचायत अंतर्गत भरतपुर में प्रेम प्रसंग मामले में युवक की संदिग्ध मौ’त के बाद दो पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया।


युवक का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया था। लोगों का आरोप है कि लड़का और लड़की अलग-अलग समुदाय के थे। प्रेम-प्रसंग को लेकर युवक की हत्या कर दी गई है। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर आक्रोशित लोगों ने जमकर पथराव किया। मौके पर कई थाने की पुलिस के अलावा अतिरिक्त जवान पहुंचे।

