बिहार : वन डिस्टिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत चयनित लीची को बढ़ावा देने के लिए सहकारिता विभाग आगे आया है। समेकित सहकारी विकास परियोजना के तहत जिले का चयन किया गया है। इससे आने वाले दिनों में पैक्स व व्यापार मंडल लीची प्रोसेसिंग यूनिट, 500 और एक हजार एमटी क्षमता वाला गोदाम, कंपोजिट यूनिट भी बनाए जाएंगे।

इसमें मसाला, गेहूं पिसाई, तेल पेराई व अन्य कृषि उत्पाद को बाजार दिलाने में सहयोग मिलेगा। जिला सहकारिता पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि प्रोसेसिंग यूनिट से लीची के पल्प, जूस सहित अन्य उत्पादों को बनाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

इससे लीची किसानों को आर्थिक रूप से भी फायदा पहुंचेगा। जिला सहकारिता कार्यालय से इसका ब्लूप्रिंट तैयार कर विभाग के राज्य अनुश्रवण पदाधिकारी को भेजा गया है। वहां से अनुमित मिलने के बाद योजनाओं का लाभ पैक्स व व्यापार मंडल उठा सकेंगे। जानकारी के अनुसार परियोजना के तहत मत्स्यजीवी सहयोग समितियों को भी लाभ मिलेगा। समितियों को तालाब व पोखर निर्माण, नाव, जाल, बर्तन, साइकिल की सुविधा उपलब्ध होगी।

