लड़की के परिजनों द्वारा गैंग रेप की बात कहे जाने से सनसनी फैल गई है। 17 वर्षीय मृतका के पिता ने जोर देकर गैंगरेप किए जाने का बयान दिया है। इस मामले में पुलिस भी बच बचाकर बयान दे रही है।

बिहार के मुजफ्फरपुर में तालाब किनारे से मिली बेहोश लड़की की मौत हो गई है। उसकी मौत से कई सवाल खड़े हो गए हैं। परिजनों द्वारा गैंग रेप की बात कहे जाने से सनसनी फैल गई है। 17 वर्षीय मृतका के पिता ने जोर देकर गैंगरेप किए जाने का बयान दिया है। इस मामले में पुलिस भी बच बचाकर बयान दे रही है। गैंगरेप की बात सामने आने पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया गया है। उधर लड़की के साथ बेहोशी की हालत में मिले युवक का इलाज चल रहा है।

इंटर की छात्रा को बुधवार की सुबह जैतपुर के एक चवर में तालाब किनारे उसे बेहोश पाया गया। उसके साथ एक लड़का भी बेहोश था। दोनों को उठाकर अस्पताल में लाया गया। बताया जा रहा है कि दोनों आपस में प्रेम करते थे और रात में मिलने आए थे।

लड़की को परिजन एक प्राइवेट हॉस्पीटल में ले गए। अस्पताल पहुंचे जैतपुर ओपी के पुलिस पदाधिकारी ने राकेश कुमार सिंह ने कहा कि दोनों के द्वारा जहर खाने बात बताई गई है। पुलिस के मुताबिक एक मछुआरे ने दोनों को तालाब किनारे बेहोश देख कर गांव वालों को जानकारी दी थी।

लड़की को नीजी अस्पताल से भेजा गया था सरकारी अस्पताल
गुरुवार की सुबह किशोरी की स्थिति बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल से पटना रेफर किया गया था। लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण परिजन उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले गए थे। गुरुवार की देर रात एसकेएमसीएच में ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है। युवक की हालत ठीक है और उसका इलाज एक नीजी अस्पताल में चल रहा है।