कटिहार। बिहार के कटिहार में ग्रामीणों ने मक्का के खेत में प्रेमी प्रेमिका को देख लिया। दोनों आपत्तिजनक स्थिति में थे। दोनों नाबालिग है। ग्रामीणों ने पहले को दोनों को पकड़ कर पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों की शादी करवा दी। इसी बीच में सरपंच ने आकर लड़की के मांग ने लगा सिंदूर को धोलवा दिया।
कटिहार के फलका थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में देख ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी। ग्रामीणों ने जबरन नाबालिग लड़का व लड़की की शादी भी करा दी।
मक्का खेत में आपत्तिजक स्थिति में नाबालिग जोड़े को पकड़ ग्रामीणों ने पेड़ से बांध पिटाई कर दी। इस मामले को लेकर गांव में पंचायती भी हुई। पंचायत में तुगलगी फरमान जारी करते हुए नाबालिग की शादी करा दी गई।
जानकारी होते ही सरपंच चंदन मंडल व जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज मौके पर पहुंच नाबालिग को ग्रामीणें के चंगुल से छुड़ाते हुए कहा कि नाबालिग की शादी कराना कानून जुर्म है। शादी नहीं कराई जा सकती।
सरपंच की पहल पर नाबालिग लड़की के मांग से सिंदूर धोया गया। बाद में जुर्माना लगा मामले को रफा दफा किया गया। सरपंच के इस प्रयास की लोग तरह तरह से चर्चा कर रहे हैं। यह घटना पूरी तरह आग के रूप में फैल चुकी है।
