बिहार : मुंगेर में अवैध रूप से पेट्रोल स्टोर कर उसे बेचना एक दुकानदार को भारी पड़ा. परिवार के एक बच्चे ने खेल-खेल में डिब्बा में बंद पेट्रोल में आग लगा दी। इस हादसे में नौ लोग बुरी तरह से झुलस गए। घायलों में सात लोग एक ही परिवार के हैं।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से पांच की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के राजा रानी तालाब के पास की है।

मिली जानकारी के मुताबिक तारापुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग के राजा रानी तालाब के पास कुछ गुमटियों में अवैध रूप से बोतल में पेट्रोल भर कर उसे बेचा जाता था। इनमें से एक मुन्ना बिंद के द्वारा संचालित गुमटी में सोमवार को बच्चों के द्वारा खेल-खेल में पेट्रोल में आग लगा दी गई। बताया जा रहा है कि इस गुमटीनुमा दुकान में संचालक के परिवार के और आसपास के बच्चे मोबाइल पर गेम खेल रहे थे।

इस दौरान अचानक इनमें से एक बच्चे ने माचिस जला दी जिससे पास रखे पेट्रोल के डिब्बे में आग लग गयी। आग लगते ही डिब्बे में विस्फोट हो गया जिससे एक ही परिवार के सात लोगों समेत नौ लोग झुलस गए।

पेट्रोल में आग लगने से वहां चीख-पुकार और अफरा-तफरी फैल गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में आग पर काबू पाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायल नौ लोगों में से पांच की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इन्हें बेहतर इलाज के लिय हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।