समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होती है। लेकिन जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो अपराधियों पर शिकंजा कौन कसेगा। ऐसा ही एक मामला सीवान में सामने आया है,जहां दूसरों की सुरक्षा की बात करने वाले एक चौकीदार के द्वारा मारपीट व छेड़छाड़ करने औ कपडे़ फाड़ने का मामला प्रकाश में आया है।

घटना जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के चौकी हसन गांव की है। दोनों पीड़िता की पहचान थाना क्षेत्र के चौकी हसन गांव निवासी स्व. विद्याभूषण श्रीवास्तव की पुत्री 24 वर्षीय अनीसा कुमारी और 21 वर्षीय पूजा कुमारी के रूप में हुई है। मारपीट के संबंध में पीड़िता अनिशा कुमारी ने बताया कि मेरे 5 कट्ठे की भूमि पर हमारे ही गांव के चौकीदार से विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में था जिसके बाद हमारी डिग्री भी हो गई है। हम लोग अपने कब्जे वाली भूमि पर फसल उगाते है।

मेरे पिता विद्याभूषण श्रीवास्तव की मौत बीते जनवरी महीने में हो गयी था। जिसके बाद चौकीदार ने जमीन बेचने के लिए दबाव बनाने लगा लेकिन हमलोग तैयार नहीं हुए।पीड़िता ने बताया कि सोमवार की सुबह गांव के ही चौकीदार अपने गुंडों के साथ उनके भूमि पर अतिक्रमण करने के लिए पहुंच गया जिसका हम लोगों ने विरोध किया तो दोनों बहनों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया।

इस दौरान उन्होंने कपड़े फाड़कर अश्लील हरकतें की। इधर घटना के बाद स्थानीय कुछ लोगों की मदद से पीड़िता को सिवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी इलाज चल रही है।
