पूर्णिया जिले के बैसा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसी पंचायत के पूरब टोला में एक युवक को पिता ने संपत्ति से बेदखल कर दिया तो युवक ने अपने ही घर में दोस्तों के साथ डकैती करने का मामला सामने आया है।

डकैती कर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। इससे आरोपी युवक बुरी तरह घायल हो गया है।

बताया जा रहा है कि पूरब टोला के रहने वाले मोहम्मद शोहराब के बेटा नूर आलम ने किशनगंज की एक लड़की से अपने मर्जी से शादी कर लिया। इसी बात को लेकर परिवार वाले नाराज हो गए। पिता ने गुस्से में आकर नूर आलम को संपत्ति से बेदखल कर दिया। नूर आलम ने इसका विरोध भी किया लेकिन किसी ने भी उसकी नहीं सुनी।

नूर आलम ने संपत्ति से बेदखल होने पर नाराज होकर अपने हक लेने के लिए दोस्तों के साथ योजना बनाई। बीते सोमवार की देर रात नूर आलम ने करीब 10 से 12 दोस्तों के साथ अपने ही घर पर धावा बोल दिया और लूटपाट करना शुरू कर दिया। वो करीब 4 लाख के जेवर व अन्य सामान लूट कर भागने लगा।

तभी परिवार के लोग शोर मचाने लगे। आवाज सुनकर गांव वाले जुट गए और डकैतों को खदेड़ने लगे। भागने के क्रम में ग्रामीणों ने नूर आलम की जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।