पूरे देशमें उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। पिछले दो साल कोविड गाइडलाइन के सख्त प्रतिबंधों और संक्रमण के खौफ के कारण इस पर्व का उत्साह थोड़ा कम रहा था। एक बार फिर ईद की काफी चहल-पहल दिखी।



माह-ए-रमजान के 30 रोजे सोमवार को पूरे हो गए। इफ्तार और मगरिब की नमाज के बाद ईद का चांद दिखा तो मुस्लिम समुदाय में खुशियां छा गईं।


जामा मस्जिद में नमाज के लिए भारी भीड़ उमड़ी, जिस वजह से दो बार नमाज अदा की गई।




मस्जिदों में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए है, कई मस्जिदों में ईद की नमाज के बाद खजूर और सेवईं का इंतजाम भी किया गया है।


कोरोना महामारी के चलते 2 साल तक ईदगाह में सूनापन था, लेकिन इस साल ईदगाह में नमाज की खास तैयारी।

जामा मस्जिद में नमाजके लिए भारी भीड़ उमड़ी, जिस वजह से दो बार नमाज अदा की गई।
