मुजफ्फरपुर : शहर के एलएस कॉलेज परिसर में भावी प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने शिक्षकों के सातवें चरण की जल्द से जल्द बहाली करने के लिए आवाज बुलंद किया। इस दौरान प्राथमिक स्कूलों शिक्षकों के सातवें चरण की बहाली करने के साथ ही बेरोजगारी दूर करने की सरकार से मांग की गई। संघ के अध्यक्ष गुंजन ने कहा कि सरकार वन टू एट की बहाली जल्द करें।
इसके लिए सरकार सातवां चरण की विज्ञप्ति निकालें। जिला उपाध्यक्ष चंदन यादव ने कहा कि जिस तरह से शिक्षकों की भरी कमी है इसे देखते हुए सरकार शिक्षकों तुरंत बहाली करें।
बिहार में बहुत बेरोजगार युवक-युवती सीटेटे, बीटेट परीक्षा पास करके बेरोजगार बैठे है। उन बेरोजगार युवाओं को सातवें चरण की बहाली के द्वारा रोजगार देने का काम बिहार सरकार करें।
वहीं बहाली को लेकर सरकार को चेतावनी देने के लिए पटना के गर्दनीबाग में सात मई को संघ की ओर से धरना दिया जाएगा। इसके बाद सरकार की नींद खुलेगी। इस मौके पर पंकज कुमार, सोनू कुमार, मनीष आनंद, प्रियंस राज, रणधीर, सूरज कुमार, राहुल कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

