मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल ओवरब्रिज के नीचे सीएसपी व एटीएम की लू’टपाट की सा’जिश रचते सात अ’पराधियों को गि’रफ्तार किया गया है। नगर डीएसपी रामनरेश पासवान के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की है।
गि’रफ्तार अ’पराधियों की पहचान हथौड़ी थाना क्षेत्र के सोयोजन निवासी पिंटू कुमार, अम्बा निवासी केशव कुमार, विशम्भरपुर निवासी अविनाश कुमार मंडल, बेरई निवासी ललन पासवान, सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाजपट्टी निवासी सनोज कुमार, राजा कुमार और सुजीत कुमार के रूप में की गई है।
उनके पास से दो देसी पि’स्टल, सात जिं’दा कारतूस, एक अपाचे बाइक और सात मोबाइल जब्त किया गया है। गि’रफ्तार अ’पराधियों के खि’लाफ थाने में आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज करके आ’रोपितों को कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हि’रासत में जे’ल भेज दिया गया।
एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अहियापुर के मेडिकल ओवरब्रिज के नीचे कुछ अ’पराधी जुटे हुए है।


