मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र के शीतलपुर बाराडीह में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति पर बच्ची का पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा हैं। शुक्रवार देर रात्रि नशा में धुत व्यक्ति मृतका के घर पर उसकी मां में के साथ मारपीट कर रहा था। अपनी मां को बचाने गई बच्ची जिसमें उसकी हत्या कर दी गई। घटना के संबंध में मृतका नंदनी कुमारी की बहन संजू कुमारी ने आवेदन देकर ग्रामीण डोमन राय सहित अन्य पर अपने बहन की हत्या करने का आरोप लगाई हैं।

मृतका की मां क्या कहती हैं
मृतका की मां अंजू देवी दरवाजे पर बैठी थी। गांव के डोमन राय बुलेट से दरवाजे पर आया और गाली देने लगा, जिसका विरोध किया तो फोन करके अपने परिवार के अन्य लोगों को बुला लिया। उसके बाद मेरा बाल को पकड़ मक्के के खेत की ओर ले गए।

जब मैं शोर की तो नंदनी, अंजू सहित चारों बेटियां अपनी मां को बचाने के लिए गई। जहां डोमन राय और उनके परिवार के लोग सभी को बहनों की जम कर पिटाई की। इसके वजह से नंदनी बेहोश हो गई। मारपीट करने के बाद जब वे लोग चले गए, तो गंभीर स्थिति में नंदनी को लेकर परिवार के लोग अस्पताल पह़ुंचे, तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर पहुची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही चकिया थाना की पुलिस मौके पर पहुच कर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जा में ले कर कार्यवाई में जुट गई।घटना को लेकर मृतका की बहन संजू कुमारी के बयान पर एक महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही हैं।
