मुजफ्फरपुर : सदर थाना के चौसीमा गांव स्थित खेत पर पहुंचे नवीन कुमार ठाकुर, उनके भाई सहित अन्य को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। घटना शुक्रवार सुबह की है। पीड़ित पताही हरि निवासी नवीन कुमार ठाकुर ने एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें पताही हरि निवासी रमेश कुमार ठाकुर व छह अज्ञात को आरोपित किया है।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि कि खेत पर आने के लिए आरोपितों ने रंगदारी मांगी। इनकार पर हत्या की धमकी दी। बताया कि वह अपने भाई व निजी कर्मी के साथ खेत पर गए थे। तभी आरोपित वहां आ धमके।

लाठी-डंडा से लैस थे और रमेश के पास हथियार था। आरोपितों ने मारपीट शुरू कर दी। नवीन का 10 हजार रुपए से भरा पर्स रमेश ने पर्स झपट लिया। वहीं, थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपों की छानबीन की जा रही है।

