मुजफ्फरपुर। शाही लीची की पहली खेप मुंबई भेजी गई। पवन एक्सप्रेस से दामोदरपुर के पूर्व सरपंच लीची व्यापारी मो.रेयाज ने 30 पेटी लीची भेजी। पहली खेप भेजने के साथ रेयाज ने बताया कि इस बार उनके पास मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, कानपुर से मांग आई है।
वह अब प्रतिदिन यहां से ट्रेन व परिवहन के माध्यम से उन जगहों पर लीची भेजेंगे। बताया कि वह खुद किसान भी हैं। जिस बाग से लीची भेजी गई है उसमें स्वाद आ गया है। इसलिए उसे भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर जगह-जगह नाला खोदा गया है।
इससे जाम की समस्या है। समय पर बाग से रेलवे जंक्शन पर लीची लाने में कठिनाई हो रही है। अगर प्रशासन जाम हटाने में सहयोग करे तो हर दिन लीची ट्रेन में लादने में सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि एक पेटी में दस किलो लीची रहती है। अभी प्रतिदिन एक हजार पेटी तक की मांग है।



