वैशाली प्रखंड की दाउदनगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में बीते रविवार को खुद की मौत की तारीख और समय तय मुकर्रर करने वाली 60 वर्षीय जानकी देवी को सोमवार को प्रशासन ने इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल कैंपस स्थित जिला मानसिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।

बीते रविवार को महिला द्वारा खुद मौत का समय रविवार की रात और सोमवार की सुबह तक तय करने की घोषणा के बाद ग्रामीण व पुलिस असमंजस में पड़ गयी थी। पुलिस को उसके घर पर चौकीदार को तैनात करना पड़ गया था।

रविवार को पूरी रात स्थानीय मुखिया और आसपास के लोग महिला के घर पर डटे रहे थे। सोमवार की सुबह महिला के दावे की सच्चाई सामने आते ही पुलिस-प्रशासन ने इस हाई वोल्टेज ड्रामे का पटाक्षेप करते हुए महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वैशाली में इलाज के लिए भेजा वहां से उसे हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

महिला को उसकी पुत्री संतोषी देवी के साथ वैशाली पुलिस सदर अस्पताल स्थित जिला मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लेकर पहुंची और इलाज कराया।
