नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के पचरुखी पंचायत के चौधरी टोला के 3 बच्चे की मां की मृत्यु मटखोना में दबकर हो गई। जो मिट्टी लाने खुरी नदी के किनारे गई थी। मटखोना से मिट्टी निकालने के क्रम में अंदर ही अंदर सुरंग की तरह हो जाता है।

उसी में सोनी देवी मिट्टी निकालने में व्यस्त थी। इस दौरान ऊपर का भूभाग दरार पडऩे के कारण टूट कर गिर गया और वो वहीं पर दब गई।

ग्रामीणों ने बताया कि चौधरी टोला के सरवन चौधरी की पत्नी सोनी देवी मिट्टी लाने के लिए खूरी नदी के किनारे गई हुई थी । लेकिन घंटों तक वह घर वापस नहीं आई। परिजनों को चिंता होने लगी तभी परिजन और ग्रामीण उसे खोजने के लिए नदी किनारे पहुंचे।

यहां देखा कि जहां से मिट्टी निकाली जाती है, वहां पर एक जोड़ा चप्पल पड़ा मिला। ग्रामीणों ने मिट्टी हटाई तो सोनी देवी मटखोना के अंदर दबी मिली।

उसे निकालकर अकबरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी पुलिस को मिली पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमाॅर्टम करवाने की तैयारी की जा रही थी। लेकिन परिजन और ग्रामीण पोस्टमाॅर्टम नहीं कराने की बात कही गई।