देवरिया पूर्वी पंचायत की मुखिया गायत्री देवी के पति व्यवसायी सीताराम साह से अपराधियों ने फोन कर 50 लाख की रंगदारी मांगी है। रंगदारी की रकम नहीं देने पर तीन दिन में हत्या कर देने की धमकी दी गई है।


इससे पूरा परिवार दहशत में है। मुखिया पति लोहा व्यवसायी हैं, जिनकी दुकान देवरिया पानी टंकी चौक पर स्थित है। बताया कि वह शाम में घर पर थे, इसी दौरान मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने धमकाते हुए 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी।

फिर उनके दूसरे मोबाइल नंबर पर उसी नंबर से करीब छह बज कर 35 मिनट पर फोन आया। कहा गया कि रंगदारी की राशि तीन दिन के अंदर नहीं दी तो इस अवधि में पूरे परिवार की हत्या कर दी जाएगी। इसकी जानकारी पुलिस को नहीं देने की बात भी कही गई है। मुखिया पति ने सोमवार रात थाने में आवेदन देते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी है।

इधर, थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है। पुलिस मामले की वैज्ञानिक तरीके से छानबीन में जुटी है। व्यवसायी को सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है।
