रोहतास में आधी रात और बारिश के बीच हरियाणवी डांसर चौधरी ठुमके लगाती रहीं और स्टेज के नीचे गोलियां चलती रहीं। सपना अपने सबसे हिट गाने पल-पल वो तड़पाए… जिगर में आग लगावे से… पर डांस कर रही थीं।

कार्यक्रम का आयोजन रोहतास में बाहुबली पूर्व विधायक सुनील पांडेय के गांव में हुआ। डांस देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। कार्यक्रम के दौरान बारिश होने लगी। लेकिन, मंच पर डांस नहीं रुका। डांस के बीच दनादन फायरिंग होती रही।

हालांकि, वायरल हो रहे वीडियो में फायरिंग करने वाला शख्स नहीं दिख रहा है। सिर्फ गोली चलने की आवाज आ रही है। बता दें कि बिहार में हर्ष फायरिंग पर रोक है। इसके बावजूद बाहुबली पूर्व विधायक की ओर से आयोजित कार्यक्रम में नियमों की जमकर धज्जियां उड़ी।

रोहतास जिले में है सुनील पांडेय का गांव
पूरा मामला रोहतास जिले के नावाडिह गांव का है। पूर्व विधायक सुनील पांडेय की मैरिज एनवर्सरी थी। इस मौके पर ही बुधवार की रात कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सपना चौधरी ने जैसे ही ‘पल-पल वो तड़पाए’ गाने पर डांस करना शुरू की। बारिश शुरू हो गई। सपना चौधरी ने रुकने की भी कोशिश की। लेकिन, लोगों की डिमांड पर वो डांस करती रहीं। इसी बीच ठांय-ठांय की आवाज सुनाई देने लगी। फायरिंग होते ही लोग ज्यादा उत्साहित हो गए। पूर्व विधायक सुनील पांडेय के भाई हुलास पांडेय भी एमएलसी रहे हैं। उनकी गिनती भी बाहुबलियों में होती है।

क्या बोलते हैं ग्रामीण
गांव के लोगों का कहना है कि बाहुबली के घर में कार्यक्रम हो और फायरिंग नहीं हो। यह संभव ही नहीं है। पूर्व विधायक के समर्थकों ने ही फायरिंग की है। करीब तीन घंटे तक डांस के दौरान हर्ष फायरिंग भी रुक-रुक कर होती रही। रोहतास पुलिस ने इसके पहले हर्ष फायरिंग को लेकर कई लोगों पर कार्रवाई की कर चुकी है। लेकिन, अब सवाल उठता है कि बाहुबली पूर्व विधायक के कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग की जांच पुलिस करेगी या नहीं।
