मुजफ्फरपुर। अहियापुर थाना क्षेत्र से तीन दिन पहले अ’पहृत एक बालक (12) को विशेष पुलिस टीम ने शनिवार की सुबह लगभग तीन बजे सकुशल बरामद कर लिया है। उसकी बरामदगी पड़ोस के जिले से हुई है। बालक को मुक्त करने के बदले अ’पहर्ताओं को दी गई दस लाख रुपये फि’रौती की राशि भी पुलिस ने बरामद की है।
कई अ’पहर्ताओं को भी गि’रफ्तार किया गया। बच्चे का नाम पता व ब’रामदगी के स्थान बताने में पुलिस अभी गोपनीयता बरत रही है। वरीय पुलिस अधिकारी बस इतना बता रहे है कि जल्द ही सब कुछ सामने रखा जाएगा।
अहियापुर थाना क्षेत्र से 11 मई को बालक का अ’पहरण कर लिया गया था। उसके पिता से अ’पहर्ताओं ने दस लाख रुपये की फि’रौती की मांग की थी। हाल ही में बच्चे के पिता ने एक करोड़ में जमीन की बिक्री की थी।
बच्चे के मामा की नजर इस राशि पर थी। उसने अन्य अ’पहर्ताओं से मिलकर अपने ही भांजा के अपहरण की सा’जिश र’ची। उसकी पहचान सबके सामने नहीं आए इसलिए फि’रौती की राशि लेकर बच्चे की ह’त्या करने की भी सा’जिश रची गई थी।
जिस मोबाइल से फि’रौती की मांग की जा रही थी उसका लोकेशन नेपाल बोर्डर के निकट बता रहा था। अनुमान व्यक्त किया जा रहा है फि’रौती की राशि वसूलने के बाद अ’पहर्ता नेपाल शिफ्ट हो जाने की फि’राक में थे। नेपाल में चुनाव के कारण सीमा सील कर दिया गया था। इससे अ’पहर्ता सीमा पार नहीं कर सके।
बच्चे के गायब होने के बाद उसके पिता ने अहियापुर थाना में सनहा दर्ज कराया था। इसके बाद से ही पुलिस इस मामले में काफी गोपनीयता बरती। बच्चे की सकुशल बरामदगी व अपहर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर एसएएसपी जयंत कांत ने विशेष पुलिस टीम गठित की। इस टीम को वे स्वयं लीड कर रहे थे। इसमें नगर डीएसपी रामनरेश पासवान के नेतृत्व में गठित इस दल में इंस्पेक्टर शुजाउद्दीन, अनिल कुमार, एसआइ अनूप कुमार, योगेंद्र सिकंदर कुमार, एसएचओ सरैया, एएसआइ ज्योति व डीआइयू की टीम शामिल थी।
