मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2022-25 में नामांकन को लेकर आवेदन चल रहा है। प्रक्रिया शुरू होने के बाद 10 दिनों में विश्वविद्यालय के आनलाइन पोर्टल पर 30 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें सर्वाधिक छात्र-छात्राओं ने इतिहास, जूलाजी, भूगोल, कामर्स में आवेदन दिया है।
यूएमआइएस कोआर्डिनेटर प्रो.टीके डे ने बताया कि प्रतिदिन पोर्टल पर 2500 से तीन हजार अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं। आवेदनों में जेंडर कालम में कुछ अभ्यर्थियों की ओर से गलत जानकारी दी गई है ।
उनकी ओर से पुरुष, महिला व अन्य में से अन्य का विकल्प चुना गया है। पिछले वर्ष भी इस प्रकार के मामले आए थे । बाद में उसमें सुधार कराया गया था।
प्रो.टीके डे ने कहा कि स्नातक में नामांकन के लिए विद्यार्थियों को चाहिए कि आवेदन करते समय मानक का ख्याल रखें। इंटर में जिस विषय में 45 प्रतिशत अंक होगा । उसी में स्नातक आनर्स का चयन किया जा सकेगा।
वहीं साइंस के विद्यार्थी तभी कामर्स या आर्ट संकाय के लिए आवेदन कर पाएंगे । जब उसके कुल प्राप्तांक 50 प्रतिशत हों। इसी प्रकार कामर्स के विद्यार्थी भी 50 प्रतिशत अंक होने पर ही आट्र्स संकाय का चयन कर पाएंगे।

